Indian Republic News

विश्रामपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार…….

0

- Advertisement -

सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)…… पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, निर्देश के पालन में थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है।
शनिवार, 16 अप्रैल 2022 को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल थाना प्रभारी विश्रामपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामनगर धौरापारा निवासी पवन सिंह अपने घर के पास बाड़ी में गांजा का पौधा उगाकर रखा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में ट्रेनी आईपीएस थाना प्रभारी विश्रामपुर ने पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम रामनगर निवासी पवन सिंह पिता अचंभित सिंह के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 16 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 3 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाए जाने पर पवन सिंह के विरूद्व अपराध क्र. 70/22 धारा 21(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में ट्रेनी आईपीएस थाना प्रभारी विश्रामपुर संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक मोहम्मद अकरम, बिसुन पैंकरा व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.