Indian Republic News

विश्रामपुर एसईसीएल क्षेत्र सूने मकान में चोरों ने चोरी के वार्दात को अंजाम दिया…

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)…… एसईसीएल कर्मी के घर चोरों ने चोरी का वारदात को अंजाम दिया ज्ञात हो कि एन एच ४३ के नजदीक महाप्रबंधक कार्यालय के पास रेस्क्यू कॉलोनी स्थित एसईसीएल महिला कर्मी के सुने आवास का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर के अलमारी में रखे 2 से ढाई लाख सोने के जेवरात को चोर ले उड़े उक्त महिला की सूचना पर थाना बिश्रामपुर की टीम पहुंची विश्रामपुर पुलिस के द्वारा निरीक्षण कर पंचनामा कर विवेचना प्रारंभ कर पतासाझी मे जुडी बताया जा रहा है कि एसईसीएल के रेस्क्यू कॉलोनी जो महाप्रबंधक कार्यालय के बाउंड्री वॉल के बिल्कुल नजदीकी लगी हुई है जबकि पास मे ही nh-43 मेन रोड है यहां के कॉलोनी के आवास प्रमाण 4 में महिला कर्मी सविता बाई पति स्वः राजूराम अपने नाती पोतों के साथ रहती है महिला कर्मी ने बताया कि विश्रामपुर स्थित रीजनल वर्कशॉप में मैकेनिकल फिटर का कार्य करती है कल वह अपने आवास में ताला लगा कर कवाटर से कुंम्दा

,बलरामपुर गई थी।
इसी बीच अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात उसके घर के सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर घर भीतर अलमारी में रखे सोने के जेवरात मंगलसूत्र कान की बाली मोहर टॉप वह अन्य जेवरात को अलमारी लाकर को तोड़कर ले उड़े उक्त महिला कर्मी ने बताया कि जब वह सुबह अपने घर पहुंची तो घर पहुची तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख कर होस उडगये जब घर के अंदर जाकर देख रही है तो सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अंदर जाकर अलमारी को देखी तो उसमें के जेवरात भी गायब थे जिसकी सूचना फौरन उसने विश्रामपुर थाने को दी विश्रामपुर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात में स्थानीय लोगों का ही हाथ है या बाहरी लोगो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया , जिसकी अभी तक कोई सुराग नही लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.