Indian Republic News

विधायक भूलन सिंह मराबी के द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र किये गए वितरित

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर में नीट फाऊंडेशन एवं इंडस टावर के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन वेन के द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भूलन सिंह मरावी विधायक प्रेमनगर, विजय सिंह सरपंच ग्राम पंचायत सोनपुर, मानिक राम सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव, उमाशंकर साहू, राजकुमार साहू उपसरपंच सोनपुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर पंडित भारद्वाज, अजीत कुमार गुप्ता प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनपुर, रमेश कुमार गुप्ता प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पटना, जितेंद्र राठौर प्रशिक्षण के प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ तत्पश्चात प्राचार्य का स्वागत उद्बोधन एवं सभी अतिथियों का उद्बोधन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों से सीधा संवाद कर उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें नए उत्साह के साथ पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।

नव प्रवेशी छात्राओं को चंदन तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरित किया गया तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार गौतम व्याख्याता के द्वारा किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.