Indian Republic News

विधायक बृहस्पत सिंह ने किया डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन

0

- Advertisement -



एस.एम. पटेल
वाड्रफनगर/ बलरामपुर

किडनी के मरीजों को जिला अस्पताल में मिलेगा डायलिसिस की सुविधा जिला चिकित्सालय बलरामपुर में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक, रामानुजगंज बृहस्पत सिंह ने किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व जिला खनिज न्यास निधि के सहयोग से जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का निर्माण किया गया है। विधायक बृहस्पति सिंह ने इस अवसर पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ी है और इसी को आगे बढ़ाते हुए आज डायलिसिस यूनिट की शुरुआत हुई है। रेफर अस्पताल के रूप में पहचान बना चुके जिला अस्पताल में अब कीमोथैरेपी, अस्थि रोगों की सर्जरी, आंखों का ऑपरेशन, ऑक्सिजन प्लांट तथा अन्य सुविधाओं के साथ ही अब डायलिसिस की सुविधा मिलने लगी है। इस दौरान विधायक वृहस्पति सिंह ने डायलिसिस यूनिट के प्रभारी चिकित्सक डॉ रविशंकर भगत से चर्चा कर पूरी जानकारी ली तथा चर्चा के अनुरूप कहा कि एक और डायलिसिस मशीन अस्पताल को शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए सीटी स्कैन मशीन की उपलब्धता के लिए भी प्रयास करने की बात कही , डायलिसिस के लिए पहुँचे विदुर राम से कलेक्टर कुन्दन कुमार ने उनका हाल-चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई भी और सेवाभाव से किये गये कार्यों के लिए उनका प्रोत्साहन भी किया। इस दौरान विधायक बृहस्पत सिंह ने जिला अस्पताल में उपचार प्राप्त कर रहे पंडों समुदाय के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज व सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिये निर्देशित क़िया। साथ ही डॉक्टरों से उनके आवश्यकता के अनुसार उच्च अस्पतालों में इलाज के लिए भेजने की बात भी कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.त्रिपाठी सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.