Indian Republic News

विधायक बृहस्पति सिंह ने किया सर्व आदिवासी सामाज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन…

0

- Advertisement -

बलरामपुर, अनिल मेसर्स: बलरामपुर छत्तीसगढ़ का आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर 65% आबादी आदिवासियों की है और आदिवासी समाज के लोगों का आना जाना जिला मुख्यालय में लगा रहता है परंतु किसी भी तरह का आदिवासियों का सामाजिक सामुदायिक भवन नहीं होने की वजह से लगातार सर्व आदिवासी समाज की ओर से मांग की जा रही थी जिसके लिए बलरामपुर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजुर के द्वारा लगातार सांसद विधायक, मंत्री ,मुख्यमंत्रियों से हमेशा मांग की जा रही थी कि आदिवासियों के लिए सामाजिक सामुदायिक भवन का निर्माण होना चाहिए परंतु जिले में आदिवासी समाज का भूमि ना होने की वजह से भवन का काम अधूरा पड़ा हुआ था जिसके लिए सांसद व विधायक मंत्री मद से राशि जिला कार्यालय के पास पड़ी हुई थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार आने के बाद समाज के भवनों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जिला मुख्यालय मे कि गई जिसके तहत बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज को लगभग 75 डिसमिल भूमि सरकार के नियमावली के अनुसार प्राप्त हुआ जिसके लिए सर्व आदिवासी समाज ने शासन के नियमों अनुसार राशि जमा कर भूमि अपने नाम पर कराया उपरोक्त भूमि पर भव्य एवं बृहद समुदायिक भवन का निर्माण हो जिसका भूमि पूजन सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह के हाथों हुआ इस अवसर पर विधायक बृहस्पति सिंह ने सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए प्राधिकरण मद एवं विधायक मद से ट्यूबवेल खनन की घोषणा की साथ ही विधायक ने नवनिर्मित भवन के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की जिसका समाज के लोगों ने स्वागत किया है इस अवसर पर बलरामपुर जिले के समस्त विकासखंडों के सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ने सर्व आदिवासी समाज की ओर से कलेक्टर बलरामपुर व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद अर्पित किया साथ ही विधायक बृहस्पति सिंह का भी आभार व्यक्त कर भवन निर्माण में सहयोग करने की मांग की इस अवसर पर अनूप टोप्पो संभागीय अध्यक्ष सरगुजा सर्व आदिवासी समाज ,अनिल बियार ,राजेश मराबी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ,महिमा कुजुर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर एवं सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष बी.पी.एस.आयाम वाड्रफनगर ,हंसराज सिंह नेताम रामचंद्रपुर, चंद्रशेखर पोर्ते बलरामपुर ,कुलदीप तिर्की चांदो, धीरजन उरांव कुसमी, सबन कुजूर शंकरगढ़, पारस आयाम राजपुर, दयाशंकर सिंह ,जानसाय नेताम, संकिदर टोप्पो, एवं काफी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.