Indian Republic News

विधायक के बिगड़े बोल, कहा-एक बिहारी सौ बीमारी

0

- Advertisement -

विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘एक बिहारी सौ बीमारी ने बिहार के लोगों पर बयान देकर घिर गए हैं. उन्होंने बिहार के लोगों को ‘एक ब‍िहारी सौ बीमारी’ कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल को ‘बीमारी मुक्त’ होना चाहिए. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मनोरंजन व्‍यापारी के इस बयान पर बीजेपी के सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ममता बनर्जी और राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार-यूपी के लोगों को बाहरी कहा था. अब उनकी पार्टी के विधायक बिहारियों को “एक बिहारी, सौ बीमारी ” बता कर बंगालियों से खुली अपील कर रहे हैं कि वे राज्य से बिहार के लोगों को बाहर करें.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का बिना-शर्त समर्थन करने वाला आरजेडी तब भी चुप था, आज भी उसे बिहारी सम्मान की चिंता नहीं. बयान पर विवाद होने के बाद मनोरंजन व्‍यापारी ने सफाई जारी की है. उन्होंने कहा कि ‘भाषा चेतना समिति’ की बैठक में लोगों ने मुझे बंगलादेश भेजने की बात की क्योंकि मैं बांग्ला में बोलता हूं… क्या मुझे कुछ कुछ नहीं कहना चाहिए? मैंने बिहारी नहीं कहा मनोरंजन व्यापारी का वीडियो बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने शेयर किया था. वायरल वीड‍ियो में टीएमसी विधायक ने कहा क‍ि अगर आपकी रगों में बंगाली खून दौड़ता है… अगर खुदीराम और नेताजी (सुभाष चंद्र बोस) का खून आपकी नसों में बहता है और अगर आप अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्यार करते हैं, तो आपको जोर से चिल्लाना होगा – ‘एक बिहारी, सौ बिमारी’ (बिहार का एक व्यक्ति 100 बीमारियों के बराबर है).’ हम रोग नहीं चाहते हैं. बंगाल को रोग मुक्त बनाएं. जय बांग्ला, जय दीदी ममता बनर्जी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.