Indian Republic News

विकासखण्डों से चयनित प्रतिभागियों के द्वारा जिला स्तर पर विविध आयोजन

0

- Advertisement -

छात्र छात्राओं ने कबाड़ से जुगाड़ एवं पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत हस्तलिखित पुस्तिका एवं पठन कौशल प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर

सूरजपुर- राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं पदेन जिला परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में तथा सहायक परियोजना समन्वयक, (पेड़ागॉजी) शिक्षा शाखा के समन्वय से जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत हस्तलिखित पुस्तिका एवं पठन कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विकासखण्डों के चयनित प्रतिभागियों के माध्यम से शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर से श्री अमरेन्द्र पाण्डेय शिक्षक, मा0शा0 कोईलीजोर ने प्रथम स्थान तथा श्री नन्द कुमार सिंह, सहा0शिक्षक, मा0शा0 दवना ने द्वितीय स्थान एवं प्राथमिक स्तर से श्री संदीप पावले, सहा0शिक्षक, प्रा0शा0 आसानझुंझ विकासखण्ड प्रेमनगर तथा श्री गौतम कुमार शर्मा, सहा0शिक्षक, प्रा0शा0 झारपारा पम्पापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हस्तलिखित पुस्तिकाओं में माध्यमिक स्तर से कु0 रूचिका सिंह, के.जी.बी.व्ही. सूरजपुर ने प्रथम स्थान तथा कु0 अनुरिमा कुजूर, के.जी.बी.व्ही. ओड़गी ने द्वितीय स्थान एवं हाई स्कूल स्तर से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी के छात्र श्री प्रदीप राजवाड़े ने प्रथम स्थान तथा श्री अविनाश कुशवाहा, शा.उ.मा.वि. सरहरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर से पठन कौशल में कु0 होलिका, के.जी.बी.व्ही. प्रेमनगर ने प्रथम स्थान तथा इसी विद्यालय से कु0 आकांक्षा ने द्वितीय स्थान एवं उ.मा.वि. स्तर से कु. अनामिका तिवारी, शा.क.उ.मा.वि. प्रेमनगर ने प्रथम स्थान तथा कु. दीपिका कुशवाहा, शा.उ.मा.वि. सरहरी प्रतापपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धर्मानन्द गोजे, श्री सुदर्शन राजवाड़े, श्री अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, श्री सहदेव रवि, श्री रिजवान अंसारी, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, श्री सीमांचल त्रिपाठी, श्री पंचम राम टोप्पो एवं विद्यालयीन परिवार से श्री लैफ सिंह प्राचार्य, श्री सुनील दत्त तिवारी तथा निर्णायकों में श्रीमती रश्मि डहरिया व्याख्याता, अल्पना मिंज व्याख्याता, अचला राजवाड़े अतिथि व्याख्याता ने सराहनीय भूमिका निभायी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.