महेश कुमार (IRN.24…)
सूरजपुर/IRN.24…जिला कलेक्टर एस.जयवर्धन के आदेशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल के मार्गदर्शन तथा सहायक संचालक रवींद्र सिंहदेव के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम भैयाथान में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू थे।मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरफ के कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है इससे छात्रों में देशभक्ति ,राष्ट्रीय एकता, कर्तव्य निष्ठा तथा अनुशासन की भावना जागृत होती है साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने के एक आदर्श राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत सभी विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य,लोकगीत ,लोक नृत्य, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण ,कविता, विज्ञान मेला ,हस्तशिल्प, टेक्सटाइल एवं कृषि उत्पाद संबंधी विषय थे।कहानी लेखन में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा की छात्रा कामिनी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान ,चित्रकला में स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा की ही छात्रा सिमी राजवाड़े ने प्रथम स्थान तथा सुष्मिता राजवाड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य विधाओं में भी विजय प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील साहू जिला पंचायत सदस्य ,प्रकाश दुबे, विराट सिंह ,हेम सिंह, शिवकुमार पांडे , अमरनाथ चंद्राकर, अभय वर्मा ,सहित फूलसाय मरावी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान,गोवर्धन सिंह प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।