Indian Republic News

वाड्रफनगर में बहुत जल्द खुल सकता है सेशन कोर्ट कवायद हुई तेज…

0

- Advertisement -

बलरामपुर, अनिल मेसर्स: बलरामपुर जिले का वाड्रफनगर विकासखंड न्याय के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाया है वाड्रफनगर विकासखंड का क्षेत्रफल काफी लंबा है और यहां पर 4 थाना रघुनाथनगर, बसंतपुर ,चलगली ,त्रिकुंडा , 2 पुलिस चौकी बलंगी , वाड्रफनगर स्थित है वही वाड्रफनगर एवं रघुनाथनगर में तहसील कोर्ट है साथ ही चलगली में भी उप तहसील की मांग उठाई जा रही है ऐसे में यहां पर सेशन कोर्ट खुले से क्षेत्रवासियों को बड़े लाभ नजर आ रहे हैं सेशन कोर्ट के खुलने से लगभग 80 से 100 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे पक्षकारों को पहुंचने में सहूलियत होगी एवं न्यायालय खोलने से केस की संख्या कम होगी वही न्याय की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी ।

सेशन कोर्ट भवन निर्माण को लेकर जगह का चयन करने पहुंचे जिला जज एवं अतिरिक्त जिला जज एवं सेशन जज सिविल जज की टीम को वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता ,बाईपास सड़क वाड्रफनगर , नगर पंचायत क्षेत्र भगवानपुर एवं ग्राम पंचायत प्रेमनगर में स्थल निरीक्षण कराया गया सभी स्कूलों के निरीक्षण उपरांत सामान्य चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत रजखेता के स्थल को बेहतर माना गया है जहां पर सेशन कोर्ट के साथ-साथ जजेस क्वार्टर भेज बनाए जाएंगे लगभग 5 एकड़ एरिया में कोर्ट परिसर बनने का अनुमान है इस अवसर पर स्थल निरीक्षण टीम के साथ वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल ,तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा ,वन परीक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर अशोक तिवारी ,नायब तहसीलदार विनीत सिंह ,थाना प्रभारी राजकुमार लहरें, हरिहर प्रसाद यादव चौकी प्रभारी केपी सिंह ,उपसरपंच संतु मिश्रा, राजस्व निरीक्षक पटवारियों के साथ-साथ अधिवक्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.