Indian Republic News

लाखों की चोरी मामले में महावीर ज्वेलर्स के मालिक समेत 3 गिरफ्तार

0

- Advertisement -

रायपुर। छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शातिर बेटे ने अय्याशी के लिए मां-बाप का लाखों रुपये उड़ा दिया। सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर अय्याशी के लिए पंजाबी एक्ट्रेस पर लुटा दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद महावीर ज्वेलर्स के मालिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, राजनांदगांव में अपने ही घर से लाखों का जेवरात चोरी करने वाला आरोपी जयेश को जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है। चोरी का समान खरीदने वाले महावीर ज्वेलर्स के दो खरीदार आरोपी सगे भाई गौतम बैद और महावीर बैद को भी गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी जयेश दास गोंद लिया हुआ बेटा था। मां-बाप से बदला लेने के लिए बड़े बडे होटलों में रुककर मंहगी लग्जरी कार और अय्याशी का शौकिन होने से अपने जरूरत के लिए चोरियां करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी जयेश दास एक पंजाबी मॉडल और एक्ट्रेस पर लाखों रुपये लुटाने लगा। पंजाबी मॉडल के साथ अय्याशी में खर्च, मंहगी कार, मंहगी शराब और सिगरेट का शौकीन था। आरोपियों के कब्ज से चोरी का मशरूका करीबन 20 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं. प्रार्थी जे०एन० दास निवासी सृष्टि कॉलोनी राजनांदगांव सेंटर लैब प्रभारी के पद से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। चोरी किए सोने चांदी के जेवरात को चौखडिया पारा निवासी 1 महावीर बैद पास बेचा है। चोरी के सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें दोनों अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया गया। आरोपियों के पास से लगभग 20 तोला कीमती करीबन 9 लाख रुपये जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.