मोहिबुल हसन / सूरजपुर जिले के ग्राम करंजी स्थित रेलवे साइडिंग में आज ग्रामीणों ने माल गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन किया जहां मालगाड़ी डेढ़ घंटे तक रॉक कार्य को बंद किया गया जहां रेलवे साइडिंग पर महान टू से कोयला लाकर करंजी रेलवे साइडिंग में इकट्ठा किया जाता है तब जाकर लोडिंग रेट में किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करंजी में जब रेक लोड होती है उस समय धूल से आसपास के ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करते हैं सेटिंग से केदार को बोलते बोलते थक गए तब जाकर आज लगभग 100 ग्रामीणों ने मालगाड़ी रेट को रोककर धरना प्रदर्शन करते हुए डीके पाल एस एम रेलवे पद पर प्रदर्शित से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा कहा गया कि 48 घंटे में चार हजार ही एक रेक कोयला इकठा कर रेक लोड करनी है लेकिन यहां एक रेक से जादा कोयला पाया जाता है इस संबंध में पी.आर. ए कम्पनी साईड मनेजर अशोक राय से बाईट मिडिया के द्वारा लेने पर कहा गया कि हमारा काम पी आर ए का काम चलता है तभी यहां आन्दोलन किया जाता हैं बाकी और किसी का काम चलने पर कोई आन्दोलन नही किया जाता है मै कोई बाईट नही दुगा तभी जाकर इस संबंध में आर पी एफ सहायक उप निरिक्षक अम्बिकापुर से इस संबध मे चरचा करने पर कहा गया की मै अभी अभी आया हु जान कारी लेकर बताहु जान करी मिलने पर कहा गया की पानी कल से डालना चालु होजायेगा आगे डेड घंटे से रेल्वे रेक रूकी हुई है इसकी जान कखरी हमे है इस आन्दोलन मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, बी. डी.सी. प्रतिनिधि शैलू जायसवाल, इंद्रावती, पुनिया राजवाड़े, रजिन्दर कुश्वाहा, शुमित्रा,रितु राजवाड़े, सुनित राजवाड़े सहीत काफी संख्या मे ग्रामिण जन मौजुद थे।