Indian Republic News

रेत तस्करी से भड़के ग्रामीण और भाजपा नेताओं ने तीन ट्रक किया पुलिस के हवाले….

0

- Advertisement -


विनोद गुप्ता: इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ सूरजपुर

सूरजपुर/भैयाथान कलेक्टर के तमाम निर्देशों के बावजूद रेत तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है जिले भर में बिना रोक-टोक के रेत का उत्खनन परिवहन किया जा रहा है इस बीच इसका जिम्मेदार खनिज विभाग जिले में है या नहीं….?? इस से लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं कई बार रेत की तस्करी को लेकर शिकवा शिकायतें भी होती रही है पर आज तक मुकम्मल कार्यवाही नहीं हुई है जिससे सरकार व प्रशासन विपक्ष के निर्देशों पर भी रहे हैं रेत की तस्करी से जिले के कई जीवनदायिनी नदियों के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं जिससे यहां के ग्रामीणों ने भारी रोष है इसी तरह का रोज बीती रात भैयाथान क्षेत्र से सामने आया है जिस से नाराज ग्रामीणों ने तस्करी में लगे वाहनों को रोक कर बसदेई पुलिस के हवाले करते हुए स्पष्ट कर दिया है

भाजपा अजजा मोर्चा के सत्यनारायण सिंह बताया कि कई दिनों से ग्रामीण रेत तस्करी की शिकायत कर रहे थे उन्होंने बताया कि जूस से भर दे ही मार्ग में पड़ने वाले नाला सेरे थी कल निकाल कर दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है कल रात ऐसी शिकायत पर देर रात बंजा में तीन ट्रकों को रोककर पुलिस के हवाले किया गया उन्होंने आरोप लगाया कि वह नंबर तक नहीं थे दस्तावेज की तो बात की ही दूर है उन्होंने यह भी कहा कि रात में खनिज विभाग के अफसरों को फोन किया गया था पर कोई हल नहीं निकला तो ग्रामीण के साथ या कदम उठाना पड़ा इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भैयाथान, अमन प्रताप सिंह ,विराट प्रताप सिंह ,लालचंद शर्मा, हुजूर सरपंच ,सुंदर सिंह ,पूर्व जनपद सदस्य हुबलाल सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष ,राजेश साहू भारी संख्या से ग्रामीण जन सक्रिय रहे अभी रेत परिवहन पर रोक लगा है फिर भी बरसात में भी रेत परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है पर जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है जिससे आए दिन सभी नदी नालों में धड़ल्ले से रेत परिवहन उत्तर प्रदेश में और दूसरे राज्य में भेजा जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.