बच्चों का हक मार रहा है महिला स्व सहायता समूह : रविन्द्र भारती
सूरजपुर -मोहिबुल हसन(लोलो)….. पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट फूड प्रदाय नहीं किया गया है शासन की महत्वकांक्षी योजना का परिसंचालन एवं देख-रेख ठीक ढंग से नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को नही मिल पा रहा है। यही कारण है कि शासन की बहुमुखी योजना मात्र औपचारिक बनकर रह गई है। महिला बाल विकास द्वारा संचालित स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव , समूह की मिली-भगत होने के कारण लाभ से वंचित हो रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया गया जिस पर तत्काल महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी ने समूह के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा लेकिन समूह के संचालक के द्वारा नेतागिरी करवा कर मामला को दबाना चाह रहे हैं इसी वजह से अभी तक इस मामले में ना तो जवाब दिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है महिला स्व सहायता समूह की हौसले इतने बुलंद है कि सत्ता पक्ष के नेताओं से काफी लगाव है ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं जिनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकता क्योंकि इनके ऊपर सत्ता पक्ष के नेताओं का आशीर्वाद है अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे समूह के ऊपर करवाई होती है या नहीं – सरकारी काम में लापरवाही बरतने तथा सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया जो कि 4 अप्रैल 2022 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान अंतर्गत जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया सेक्टर भैयाथान के ग्राम पंचायत कुसमुसी में जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक एक भी आंगनबाडी केन्द्रों को पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत रेडी टू ईट फूड़ प्रदाय नही किया गया है और उक्त माह का बिल आहरण हेतु परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। इस कार्य से शासन को वित्तीय क्षति पहुचने की प्रयास किया गया । साथ ही रेडी टू ईट फूड वितरण हेतु समूहों के साथ किये गये अनुबंध की शर्तों के प्रतिकूल है। परियोजना अधिकारी भैयाथान के द्वारा उक्त मामले के सम्बंध में 3 दिवस के भीतर कारण बताओं नोटिस का जवाब इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित कराने को कहा गया था लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया गया है.
बच्चों का हक मार रहा है महिला स्व सहायता समूह : रविन्द्र भारती
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस प्रकार की अनियमितताएं अन्य विभागों में भी प्रदर्शित हो रही है सरकार में पहले तो कांग्रेस पार्टी समर्पित लोग ही रेडी टू ईट और सोसाइटी जैसे सेवाओं का संचालन कर रहे हैं और कार्यकर्ता होने की आड़ और उनके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संरक्षण में प्रशासन की वित्तीय विधि के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं यदि ऐसी परिस्थिति आने वाले समय में ठीक नहीं होती है तो भाजयुमो ऐसी अव्यवस्था के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ने को भी तैयार है।