Indian Republic News

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए आत्मानंद विद्यालय के छात्र का हुआ चयन

0

- Advertisement -


सूरजपुर(महेश कुमार ठाकुर IRN.24)-
भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के छात्र का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन होने पर विद्यालय परिवार में उल्लास का माहौल है. भटगाँव निवासी श्री रमेश गुप्ता के पुत्र कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत मनीष गुप्ता का राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी. शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गण ने छात्र एवं विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि , यह विद्यालय परिवार के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि आज छोटे से गाँव के छात्र का राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. उन्होंने खेल के महत्व पर वक्तव्य देते हुए कहा कि खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह ने बताया कि आज हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की चिंता है। वह चाहता है कि स्वस्थ रहकर जीवन बिताएं। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग, प्राणायाम, संतुलित पोषक-आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही, इसके अलावा खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि खेल प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में छात्र को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है . तथा छात्र मनीष गुप्ता के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजय प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.