Indian Republic News

रायपुर जॉब: आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, कोर्ट में 67 पदों पर हो रही भर्ती

0

- Advertisement -

रायपुर। रायपुर जिला न्यायालय में पांचवीं, आठवीं और स्नातक पास कैंडिडेट्स के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कुछ समय इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आप किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाएं हों तो अब ऐसा कर दें. आवेदन करने के लिए आपको रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – districts.ecourts.gov.in

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 67 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 31 जनवरी 2022.

वैकेंसी डिटेल –

स्टेनोग्राफर इंग्लिश – 02 पद

स्टेनोग्राफर हिंदी – 10 पद

असिस्टेंट ग्रेड 3 – 50 पद

चपरासी – 05 पद

क्या है योग्यता – इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में अलग-अलग और डिटेल में जानने के लिए आप ऑफीशियल नोटिस देख लें. मोटे तौर पर चपरासी पद के लिए पांचवीं और आठवीं पास आवेदन कर सकते हैं. जबकि बाकी पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है. यहां आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी लेकिन

आवेदन डालें ड्रॉप बॉक्स में – इन पदों के लिए आवेदन करने का तरीका थोड़ा अलग है. आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके भरना है, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाने हैं और रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ड्रॉप बॉक्स में तय तिथि के पहले एनवेलप डालना है. किसी और माध्यम जैसे डाक या कोरियर से भेजे गए आवेदन खोले ही नहीं जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.