सूरजपुर(IRN.24)
रामनगर/बीती रात रामनगर डबरीपारा रात के 11 बजे चार गौ तस्कर 10 गौवंश जिसमें चार बैल वह छः बछिया को लेकर जा रहें थे कुछ दूरी में पिकअप गाड़ी भी खड़ा था रात को गांव वालों को शक हुआ और उन्होंने भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता को घटना की जानकारी दी श्री गुप्ता ने गांव वालों को तस्कर को पकड़ने को बोला लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए गोवंश वहीं छोड़ गए आज सुबह मौके पर पुलिस पहुंची और गांव वालों को गोवंश को सुपुर्द कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौ तस्कर में कुछ आस पास के लोकल गांव के लोगों का होना अनुमान लगाया जा है,तभी इतना बड़ा कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस साहसिक कार्य में गोविंद राजवाड़े,जय किशन,धर्म जीत, बालगोविंद, पृथ्वी, अर्जुन,राजेश, विजेंद्र आदि लोग सक्रिय रहे।