अम्बिकापुर / छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि सांसद राहुल गांधी के द्वारा किया गया। सरगुजा जिले के श्रीमती बसंती को योजनांतर्गत प्रथम किश्त के रूप में 2000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। श्रीमती बसंती अम्बिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सरगंवा की निवासी हैं। उनका परिवार योजना के अंतर्गत पंजीकृत हुआ है, जिनके पास कृषि भूमि नहीं हैं और वह मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। उन्हें यह राशि मुख्य अतिथि तथा सांसद राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों रायपुर में प्रदान किया गया।