सुरजपुर-मोहिबुल हसन: रविवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा घर पहुंच अपने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। वही करंजी क्षेत्र में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी सावन कि पूर्णिमा में भाई बहन का रक्षाबंधन पर्व कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। भाई बहन का पवित्र रिश्ता पर्व रक्षाबंधन को लेकर बहन सवेरे स्नान कर पूजा की थाली में राखी, मिठाई, चंदन और अक्षत आदि लेकर भाई के यहां पहुंची। बहन द्वारा भाई के कलाई में राखी बांध माथे में चंदन लगा कर भाई को मिठाई खिलाया। भाई ने भी बहन को मिठाई खिलाकर रक्षा का वचन के साथ अपनी क्षमता के अनुरूप उपहार दिया। राखी बांधने का सिलसिला दिनभर चला। अधिकतर बहन अपने सवारी से भाई के यहां जाकर राखी बांधी। पर्व को लेकर भाई बहन दोनों में काफी उत्साह देखा गया।
बाजार की दुकानों पर सजी राखिया व मिठाई
रविवार को मनाए गए रक्षाबंधन पर्व को लेकर स्थानीय चौक चौराहों पर रंग बिरंगे कलर की राखियां की दुकान सजी रही, वह अनेक प्रकार की मिठाइयां रही। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई लोगों ने दतिमा चौक में राखी की दुकानें लगाई इन दुकानों पर दिनभर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाएं व अन्य लोगो की भीड़ उमड़ी रही रक्षाबंधन पर्व पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अभी से अपने भाइयों के लिए राखी और मिठाई ले जा रही है दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगने के कारण स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट गई।