Indian Republic News

ये क्या! हेलमेट न पहनने पर ऑटो ड्राइवर का कट गया चालान, रह गया हैरान

0

- Advertisement -

कल्याण: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो ड्राइवर का हेलमेट न पहनने पर 500 रुपये का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर 2021 को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक टू व्हीलर चालक बिना हेलमेट पहने कहीं जा रहा था. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसकी फोटो खींची थी. लेकिन चालान ऑटो रिक्शा चालक गुरुनाथ चिकनकर के नाम पर आ गया है. चालान में फोटो दो पहिया चालक की है, लेकिन ऑटो का नंबर, नाम और मोबाइल नंबर गुरुनाथ का है.

ऑटो रिक्शा ड्राइवर गुरुनाथ चिकनकर को जब मोबाइल फोन से 500 रुपये जुर्माने का पता चला तो वो चौंक गए. फिर उन्होंने कल्याण ट्रैफिक पुलिस से इस मामले के बारे में पूछा तो उन्होंने उसे ठाणे और मुंबई जाने के लिए कहा. इस पर रिक्शा चालक का कहना है कि जब मेरी गलती नहीं है तो मैं काम बंद कर मुंबई और ठाणे धक्के खाने क्यों जाऊं? गुरुनाथ का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस को अपनी गलती खुद सुधारने की जरूरत है. इन सब समस्याओं से गुरुनाथ को मानसिक पीड़ा हुई है, रिक्शा चालक ने इस मामले में मिले जुर्माने और नोटिस को तत्काल रद्द करने की मांग की है. कल्याण में ई-चालान की व्यवस्था हाल में शुरू हुई है. जिसकी वजह से कई खामियां सामने आ रही हैं. ऑटो रिक्शा चालक के एक रिश्तेदार मदन चिकनकर ने कहा कि यातायात पुलिस को अपने ई-चालान सिस्टम पर काम करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंडित किया जाना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.