जोरदार टक्कर के बाद यात्री बस चालक बस लेकर हुआ फरार।
डांडकरवां ,दूधनाथ यादव: आज दोपहर करीब 1:30 बजे रामकोला से अंबिकापुर की ओर जा रही यात्री बस के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए बाइक सवारियों को को जोरदार टक्कर मार दी, घटना डांडकरवां तहसील कार्यालय के सामने की है जहां मौके पर ही बाइक सवार युवकों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान नरोरा निवासी रामप्रसाद आ. अमर है तथा राजबली आ. शिव लखन के रूप में की गई, शवों को नायब तहसीलदार के द्वारा तत्काल रेवटीं पुलिस की मदद से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। दुर्घटना के संबंध में रेवटी चौकी प्रभारी सुमंत पांडे ने बताया कि घटनास्थल से दुर्घटना के बाद बस चालक ने बस नहीं रोका। क्योंकि इस रूट में गुप्ता बस ही चलती है जो करीब 1:30 बजे डांडकरवा पहुंचती है प्रत्यक्षदर्शियों ने भी बस का नंबर नहीं देखा जानकारी के मुताबिक उक्त यात्री बस गुप्ता बस के रूप में बताई जा रही है जिसकी जानकारी लेने के पश्चात बस चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चौकी प्रभारी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में रेवटी चौकी अंतर्गत भी सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट के उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है किंतु दुर्भाग्य है की आज की दुर्घटना बस चालक की लापरवाही से हुई इसके साथ ही बाइक सवारों ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की है कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन की सवारी करने से बचें।