Indian Republic News

यातायात जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को दी गई जानकारी

0

- Advertisement -


एस.एम.पटेल
बलरामपुर

बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना में मौत के आंकड़े को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन करने हेतु स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रामानुजगंज में अशोक पांडे एवं रोहित कुमार बंजारे के द्वारा स्कूल के छात्र/छात्राओं एवं अध्यापको को सड़क दुर्घटना, यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के संबंध में पावर पांईट प्रजेन्टेशन, लघु फिल्म के माध्यम से बताया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, नाबालिगों को वाहन न चलाने संबंधी जानकारी प्रदाय किया गया। साथ ही साथ गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने घायलो को अस्पताल में ईलाज हेतु शीघ्र ले जाने का पहल करने हेतु समझाईस दिया गया, व यातायात नियमों के संबंध में छात्र/छात्राओं को अपने-अपने घरो में अपने परिवार को समझाने हेतु समझाईस दिया गया इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, एवं स्टॉप, साथ ही कार्यालय यातायात शाखा बलरामपुर से आरक्षक पुनेश्वर सिंह, संतोष दास उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.