मौसम विभाग मैं जारी किया अलर्ट अपने-अपने छत और रेनकोट तैयार रखें आंधी और बादलों की गरज इन राज्यों में होगी भारी बारिश
अंबिकापुर , मई महीने में चिलचिलाती धूप में लोगों का पसीना निकल कर रख दिया जिससे हर व्यक्ति परेशान होता नजर आ रहा है राजधानी दिल्ली समेत हर हिस्सों में तापमान का स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे लोग पसीने से तार बात हैं कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पर दर्ज किया गया है अब लोग मानसून की तरफ टकटकी नजरों से देख रहे हैं जो समय से पहले दस्तक देने जा रहा है एक अनुमान के अनुसार इस बार 31 में तक मानसून केरल में प्रवेश कर सकता है जिससे छम छम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी 19 मई तक मानसून अंडमान निकोबार मैं पहुंच सकता है बिहार उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान मैं भीषण गर्मी ने जिंदगी की रफ्तार ही रोक दी है भारतीय मौसम विभाग अपने देश के कई राज्यों मैं बादलों की गरज उनके साथ भारी बारिश होने की चेतावनी दी है मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में 1 से 5 जून और आंध्र प्रदेश में 11 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है और कर्नाटक में 2 से 8 जून बिहार में 14 से 18 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है झारखंड में 13 से 17 जून पश्चिम बंगाल में 7 से 13 जून भारी बारिश होने की आसार जताए गए हैं