Indian Republic News

मुख्यमंत्री ने किया धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राजनांदगांव से लौटते समय जलबंधा (खैरागढ़) और गांव बिरेझार (दुर्ग) में धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. एक आधिकारिक संचार में कहा गया है कि उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और दोनों केंद्रों पर किसानों से बातचीत की। उनके सवालों पर किसानों ने कहा कि उपार्जन केंद्र की व्यवस्था बेहतर है. वे अपनी उपज को केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए बोरियों के माध्यम से और अपने में बेच रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट खाद का प्रयोग किया है। इससे बेहतर उत्पादन और कमाई में मदद मिली। बिरेझार गांव के किसान ईश्वर लाल धनगर ने कहा कि फसल के खेत की मिट्टी में सुधार हुआ है. पिछले साल की तुलना में उनके पास धान का अधिक उत्पादन हुआ था। अन्य किसानों ने बताया कि नये उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़ने से वेटिंग टाइम में कटौती की गयी है. खरीद के तुरंत बाद भुगतान सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है। बिरेझार खरीद केंद्र में चार गांव – खर्रा, हसदा, चिकला और बिरेझार शामिल हैं। कुल 10,716 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है और 3000 क्विंटल की ढुलाई की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.