Indian Republic News

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन

0

- Advertisement -

Satya Nadella : सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) ने कहा कि कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) की सोमवार की सुबह मृत्यु हो गई है। वह 26 साल का था और उसे जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) बीमारी थी। सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन नडेला (Zain) का निधन हो गया है। संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.