Indian Republic News

महिला बाल विकास विभाग में दी जा रही घटिया सामग्री, भाजपा महिला मोर्चा ने कार्यवाही हेतु राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन…

0

- Advertisement -

बलरामपुर, सोमनाथ यादव : महिला बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हितग्राहियों को दी जाने वाली सामग्री व रेडी-टू-ईट खराब व निम्न स्तर के सामग्री उपयोग कर महिलाओं और बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले भ्रष्टाचारीयों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर अनशन पर बैठे सुधाकर बोदेले की सुरक्षा व्यवस्था और मामले की उच्चस्तरीय जांच करा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला पोर्ते व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा जी के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम बलरामपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञात हो कि वर्ष 2020-21 में ब्रांडेड की जगह घटिया सामग्री वितरण किया गया था जिसकी जांच करने पर करीब 20 लाख रुपये की अनियमितता सामने आई थीं। शकुन्तला पोर्ते ने कहा कि महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा अपने ही विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ अनशन करना इस सरकार में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार को स्पष्ट दर्शाता है। वहीं नेताओं ने कहा कि जब तक दोषियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती वे इस अधिकारी के साथ कंधे से? कंधा साथ खड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.