Indian Republic News

भैयाथान ब्लॉक के बतरा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में न्यौता भोज का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24)

सूरजपुर/बतरा जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन , विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व , प्राचार्य सेजेस-बतरा के संचालन में भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बतरा में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सोमवार को न्यौता भोज का आयोजन किया गया | इस अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति और सरपंच प्रतिनिधि के सहयोग से बच्चों को खीर, पूड़ी, सब्जी और फल का वितरण किया गया. सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिंह आर्मो ने बताया कि केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में ’न्यौता भोजन’ के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है।विद्यालय के प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह बताया कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है. यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है. समुदाय के लोग या फिर कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं. अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं.वहीं, न्यौता भोज स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक है. इस न्योता भोजन पर प्राचार्य सहित समस्त विद्यालयीन कर्मचारियों का सहयोग रहा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.