Indian Republic News

भाषा उत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार लाने के लिए ऑन लाइन प्रोग्राम टीम मंथन गुजरात के नैशनल मोटीवेटर श्री शैलेष प्रजापति के नेतृत्व मे

0

- Advertisement -

IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

भटगांव -भाषा उत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार लाने के लिए ऑन लाइन प्रोग्राम टीम मंथन गुजरात के नैशनल मोटीवेटर श्री शैलेष प्रजापति के नेतृत्व मे 8 राज्यों के शिक्षकों ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ जुड़कर अपने राज्यों के भाषा, संस्कृति, लोकगीत, का ऑन लाइन प्रदर्शन किया, जिसमें प्राथमिक शाला भटगांव कॉलरी कि शिक्षिका एवम् संकुल समन्वयक श्रीमती गायत्री मिश्रा और तनुजा एक्का , नसीम बानू खोखर खाखरी पुरा भरूच गुजरात, श्री शैलेष प्रजापति गोगाधनी अनुपम प्राथमिक विद्यालय गुजरात,दीपक पंड्या और दीपिका पंड्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय डूंगरपुर राजस्थान, अनिल रोहिला, और साहिब सिंह प्राथमिक विद्यालय कैरवाली हरियाणा, नंदी बहुगुणा प्राथमिक विद्यालय रामपुर टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड , अनिता वर्मा कुड़ी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, नलिनी अहिरे प्राथमिक विद्यालय बाण गंगापुर महाराष्ट्र,मोहन लाल सुमन प्राथमिक विद्यालय राजापुर झांसी उत्तरप्रदेश से अपने विद्यालय के बच्चों के साथ जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया, विभिन्न राज्यों के बच्चों ने अपने भाषा मे बातचीत किया, साथ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया।इस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों ने अनेक भाषा संस्कृति को सुना और सीखा। इस तरह के नवाचार से बच्चों के प्रतिभा का विकास होता है तथा कुछ और नवीन सीखने का प्रयास करते हैं इस कार्यकम में गायत्री मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.