भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता ने विकलांग महिला के लिए बैटरी युक्त ट्राईसाईकिल की मांग को लेकर कलेक्टर को दिए आवेदन…
IRN.24…
सूरजपुर/कुंजनगर/IRN.24… ग्राम पंचायत कुंजनगर वार्ड नं 1 निवासी संतरा देवी के कमर के निचे का हिस्सा काम नहीं करता मेडिकल सर्टिफिकेट में भी 40% विकलांग दर्शाया गया है पूर्व में मिली पैडल वाली ट्राईसाईकिल जो अब बहुत पूरानी और जंग लग गई है वह जगह जगह टूट गई है जिससे बहुत परेशानी हो रही है अब बुजुर्ग शरीर में भी ओ ताकत नही रह गई है की पैडल मार कर दो कदम चल सके, हर जगह गुहार लगा देखी लेकिन दूसरी बैटरी ट्राईसाईकिल नहीं मिली कोई सुनता नहीं है।।आज भाजयुमो जिला महामंत्री, समाजसेवी दुर्गा गुप्ता को बुला कर अपनी बात बताई तत्काल जिला महामंत्री ने कलेक्टर सूरजपुर, जिला पंचायत सीईओ,वह जनपद सीईओ,समाज कल्याण विभाग,को ज्ञापन देकर वृद्ध संतरा देवी को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल प्रदान करने का आग्रह किया प्रशासन के द्वारा जल्द ही देने की बात कही।