Indian Republic News

भाजपा नेता राजेश यादव के द्वारा आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारी आत्महत्या करने से रुका

0

- Advertisement -

सुनिए अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी बसन्त कुमार भारद्वाज का लाचारी और दर्द पीड़ा

विनोद गुप्ता

कोरबा… भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव ने सफाई कर्मचारी बसन्त कुमार भारद्वाज का व्यथा सुनते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात हो बसन्त कुमार भारद्वाज प्राथमिक शाला धनुहार पारा (नेवसिहा) पथर्री विकास खण्ड पाली जिला-कोरबा(छ. ग.)में सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ है इनको विगत 2 साल से मेहताना नही मिला है जिसके कारण व्यथित होकर आत्महत्या करना चाहते थे किन्तु इनके द्वारा एक वायरल वीडियो का व्यथा को सुनकर श्री यादव ने उनके मोबाइल नंबर व्यवस्था कर उनसे संपर्क कर समस्या का सुलझाने का आश्वस्त किये हैं तथा आत्महत्या न करने मान मनव्वल किये हैं।बड़ी विडम्बना यह है कि इनके द्वारा अपने सभी आला अधिकारियों को दुखड़ा सुनाया लेकिन किसी ने इनके बात पर ध्यान नही दिया प्रत्येक जगहों से इन्हें निराशा ही हाथ लगा है।यह भी बात सामने आ रहा है इनके स्कूल का हेड मास्टर द्वारा ही सब कुछ कूट रचना कर इनको पड़ताडीत किया जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है।
एक अन्य मामले में धनतेरस के दिन शाहिद खान नामक व्यक्ति एस ई सी एल कर्मचारी ढेलवाडीह द्वारा भविष्य निधि व पेंशन नही मिलने से आत्महत्या करने जा रहा था जिसे श्री यादव द्वारा उन्हें भी समझाया गया था तथा उनके कार्य को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद उनका कार्य प्रगति पर है।बात इतना अवश्य है बेवजह कर्मचारियों को परेशान किया जाता है यह बड़ी दुखदाई है जिसके कारण आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाया जाता है।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सफाई कर्मी ऐसे में कैसे जीवन यापन करेंगे अब देखना होगा क्या सरकार इनकी मांगे पूरी करती है कि नहीं आने वाला वक्त ही बताएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.