Indian Republic News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए अंदाज़ में मनाया रक्षाबंधन, हर तरफ हो रही सराहना।

0

- Advertisement -

सूरजपुर, विनोद गुप्ता – भाई – बहन की अटूट प्रेम रक्षा बंधन पर्व पर बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है। और भाई उसकी रक्षा करने की सौगंध लेता है। तो वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व स्वच्छता अभियान के सहसंयोजक अजय गोयल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से रक्षा बंधन पर्व के मौके पर ग्राम जयनगर में वृक्षों को रक्षा सूत्र बाँधकर वृक्षों की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ों के महत्व को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांधा। श्री अजय गोयल के नेतृत्व वाली कार्यक्रम में पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि माँ के बाद सिर्फ वृक्ष ही है जो हमे जीवन प्रदान करती है। उन्होंने ने कहा कि कोरोना काल की स्थिति में लोग वृक्षों के नीचे सोकर शुद्व ऑक्सीजन प्राप्त करते थे। प्रदेश के समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वृक्षों की रक्षा अपनी प्राणो से भी ज्यादा करनी चाहिए। और इस अभियान को रक्षा बंधन के दिन से सभी प्रण लें कि हम सभी वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वक्षता अभियान के प्रदेश सह संयोजक अजय गोयल ने आम के वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान उन्होंने रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश आज पूरे प्रदेश में स्वक्षता विभाग के द्वारा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से रक्षा सूत्र बांधा जा रहा है वृक्षों से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। इस अवसर पर लोगों ने वृक्षों की रक्षा की शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान शिवनन्दनपुर मंडल अध्यक्ष देवधन राम बिंझिया, अमलेश सिंह, राजेश महतो, दुर्गा गुप्ता, संदीप सरकार, बलराम सील, देवेन्द्र सोनवानी, सुशील साहा तथा भाजपा के कई दिग्गज कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.