भव्या फाउंडेशन जयपुर के इन्टरनेशनल सम्मेलन मे सीमांचल त्रिपाठी के नेतृत्व मे शिक्षकों ने की सहभागिता
*अन्तरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं इन्डियन बेस्टीज अवार्ड 2021 आयोजित
सूरजपुर -मोहिबुल हसन.. भव्या फाउंडेशन एवं भव्या इन्टरनेशनल के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों के सहायतार्थ अन्तरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं इन्डियन बेस्टीज अवार्ड 2021 का आयोजन अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा आडिटोरियम शास्त्रीनगर, जयपुर मे किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य आतिथ्य महेश जोशी मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार, अध्यक्षता प्रताप सिंह ख्वाचरिवास परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट आतिथ्य डॉ परिन सोमानी लंदन यूनाइटेड किंगडम, मनोज मुद्गल पार्षद बनीपार्क, डॉ सुधा कुमारी दिल्ली, डॉ एस डी गौड मेरठ उत्तरप्रदेश, परमिला बेदी मिस इण्डिया 2021, पवन कपूर प्रख्यात समाजसेवी व पत्रकार दिल्ली, पवन जैन हापुड उत्तरप्रदेश, प्रदीप कुमार आर्यन(बालीवुड फिल्म कलाकार)बम्बई, डॉ ओमप्रकाश प्रजापति दिल्ली, जयवीर सिंह गोठडा हरियाणा व शैलेन्द्र माथुर जयपुर रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति थी। जिनमे देवांशचंद्र, श्रेयांश चक्रवर्ती और बेंज़ी कुमार दिल्ली रहे। इनके साथ कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति थी। जिनमे देवांशचंद्र, श्रेयांश चक्रवर्ती और बेंज़ी कुमार दिल्ली रहे। इनके साथ कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके किये हुए विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात आकाशवाणी एंकर सुश्री आर जे सपना तथा डा निशा माथुर फाउंडर भव्या फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे जिले के सूरजपुर विकास खंड से प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी व रिजवान अंसारी, रामानुजनगर के प्राथमिक शाला गौटियापारा दवना से रविशंकर साहू को उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षा, साहित्य तथा समाजसेवा के लिए इन्डियन बेस्टीज अवार्ड 2021 के पुरस्कार से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र व ट्राफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित की गई। ज्ञात हो कि इस पुरस्कार के लिए सूरजपुर विकास खंड के पॉडकास्ट जानकार सुन्दरगंज के शिक्षक धर्मानंद गोजे, रामानुजनगर विकास खंड से लुकेश्वर सिंह व मूर्तिकला के जानकार शिक्षक नंदकुमार सिंह तथा जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के डायरेक्टर एम सिद्दीकी को भी इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था किन्तु राष्ट्रीय आकलन सर्वेक्षण मे ड्यूटी लगने से आयोजित कार्यक्रम मे ना पहुंचने के कारण इन्हे डाक से पुरस्कार भेजने की जानकारी दी गई। पुरस्कार मिलने पर साथी शिक्षको मे हर्ष व्याप्त है और सभी ने उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना प्रेषित की है।