भटगांव थाना प्रभारी तथा प्रशासन के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने किया गया फ्लैग मार्च।
सूरजपुर ,, (महेंद्र देवांगन) कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु भटगांव थाना अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में आज नायब तहसीलदार भटगांव , सीएमओ नगर पंचायत भटगांव के साथ संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च कर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत आमजन व स्थानीय दुकानदारों को दी गई । पुलिस ने प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नगर वासियों से अपील की है जिसमें कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए आम जनों का सहयोग काफी अपेक्षित है ताकि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में हम सब कामयाब हो सके। भटगांव थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर कोविड-19 अनुरूप व्यवहार पर अमल कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलाए जाएंगे । इस फ्लैग मार्च में नगर पंचायत भटगांव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा भटगांव थाने के समस्त स्टाफ मौजूद थे।