Indian Republic News

बेहतर स्वास्थ्य के लिए चल रही योजनाओं में जनभागीदारी करें सुनिश्चितः कलेक्टर रोहित व्यास

0

- Advertisement -

शिशु संरक्षण माह अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जा रही है आयरन एवं फोलिक एसिड की दवा

स्टॉप डायरिया अभियान अंतर्गत चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

सूरजपुर/IRN.24… कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में शिशु संरक्षण माह का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिंस जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी अस्पतालों में 09 माह से 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा 06 माह से 05 वर्ष तक के आयु के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा माह के प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को 19 जुलाई से 23 अगस्त तक पिलाई जा रही है। इसके अलावा अति कुपोषित बच्चों को पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजकर उन्हें पोषण आहार एवं व्यवहार की जानकारी दी जा रही है। अभियान दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रातः 09 बजे से शाय 4 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जावेगी. अभी तक जिले में कुल 1141 बच्चों को विटामिन ए तथा 1039 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाई जा चुकी है। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर से किया जावेगा।इसके अलावा वर्षा ऋतु में दूषित जल अथवा खाद्य पदार्थों के सेवन से फैलने बीमारी डायरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉप डायरिया अभियान का संचालन भी जिले में 01 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक किया जा रहा है उक्त अभियान में प्रत्येक मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए WHO की गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को हाथ धोना सिखाया जा रहा है। जिले में उक्त अभियान के अन्तर्गत 340 स्कूलों में इसका सफल संचालन किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर व्यास ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी सुनिश्चित करे साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.