Indian Republic News

बुलेट पर नंबर की जगह लिखा था ‘आई त लिखाई’, पुलिस ने सीज कर कहा ‘जब लिखाई तब थाने से जाई’

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक / वाराणसी के कचहरी पर सोमवार शाम चेकिंग के दौरान एक बुलेट को कैंट पुलिस ने सीज किया। पीछे नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की बजाय ‘आई त लिखाई’ लिखा देख पुलिसकर्मियों ने वाहन सवार को रोका और सीज की कार्रवाई की। युवक काफी गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिस एक न सुनी और कैंट इंस्पेक्टर ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि ‘जब लिखाई तब थाने से बुलेट जाई।’ इस कार्रवाई की शाम के समय कचहरी चौराहे पर काफी चर्चा रही।

दशाश्वमेध थाना अंतर्गत खालिसपुरा का रहने वाला प्रतीक मिश्रा अपनी बुलेट से कचहरी की ओर गया हुआ था, उसी समय कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह चेकिंग कर रहे थे, तभी उनकी नजर बुलेट के पीछे नंबर प्लेट पर गई। रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर लिखा आई त लिखाई देख इंस्पेक्टर ने रोका और फिर सीज की कार्रवाई की। उन्होंने युवक को ट्रैफिक नियमों को भी समझाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.