Indian Republic News

बुझे दो घर के चिराग ,घर में पसरा मातम

0

- Advertisement -

अनिल मेसर्स, बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसडीहा मे मन को झकझोर देने वाली घटना घटी है जहां पर दो मासूमों का डबरी में डूबने प्राण निकल गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लगभग 10:00 बजे सुबह की है जहां खेत में धान का थरहा कर रहे मासूम मृतकों के बाबा को खाना लेकर उनका पुत्र खेत में गया साथ छोटे-छोटे तीन मासूम बादल 7 वर्ष एवं गोलू 3 वर्ष मोलू लगभग 1/2 वर्ष के बच्चे भी चले गए जो अपने बाबा को शौच करने जा रहे हैं बोलकर तीनों बच्चे खेत से दूर चले गए जहां से शौच उपरांत पानी धोने के लिए पास में ही बनी डबरी में चले गए पानी से भरा डबरी काफी गहरा एवं ढलान नुमा होने की वजह से मासूम बच्चे फिसल के डबरी में चले गए जबकि एक वही डबरी के भीटे पर रुक कर इंतजार कर रहा था गिरे हुए बच्चे वापस आ जाएं परंतु वापस ना आता देख वह वही रोने लगा और रोते रोते
कुछ दूर पर ही बुवाई कर रहे बाबा के पास पहुंचा और वह रो रो कर बताने का प्रयास करने लगा जिससे रोते हुए बच्चे को लेकर के बाबा डबरी के तरफ गए जहां रोता हुआ बच्चा इशारा किया तब तक काफी देर हो चुका था एक बच्चे का शव पानी के ऊपर आ चुकी थी वही दूसरा पानी के अंदर दबा हुआ था जिसे आसपास के लोगों ने हल्ला- गुल्ला सुनकर तत्काल पहुंचे एवं डबरी के अंदर दबे बच्चे को भी पानी से बाहर निकाले एवं तत्काल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल लाए तब तक काफी देर हो चुकी थी जांच उपरांत डॉक्टरों ने 7 वर्षीय बादल पटेल एवं 3 वर्षीय गोलू पटेल को मृत घोषित कर दिए इधर घटना से आहत पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वहीं इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल निर्मित हो गया है स्तर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए परिजनों को भी आने वाले समय में ध्यान रखना होगा क्योंकि बरसात के महीने में मौसम में डबरी ,तालाब , नदी में जल स्तर बढ़ जाता है और लापरवाही होने के कारण कई जिंदगीयां काल के गाल में समा जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.