Indian Republic News

बिजली के खंभे से गिरकर श्रमिक की मौत, केबल लगाने दौरान हुआ हादसा

0

- Advertisement -

बिलासपुर। इंटरनेट का केबल लगाते समय बिजली के खंभे से गिरकर श्रमिक की मौत हो गई। घटना की जांच में पता चला कि ठेकेदार सुरक्षा प्रबंध किए बगैर श्रमिकों से काम करा रहा था। इस पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मुंगेली जिले के लालपुर चौकी अंतर्गत हरनाचाका में रहने वाले रोशनदास मानिकपुरी ठेकेदार के लिए काम करते थे। कोटा क्षेत्र के नेवरा में रहने वाले ललित बघेल ने इंटरनेट केबल लगाने का ठेका लिया था।

रोशनदास अपने साथियों के साथ 10 दिसंबर को रामा लाइफ सिटी के पीछे केबल लगा रहा था। केबल का तार खींचने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़े थे। खंभे में उसका हाथ बिजली तार से जा लगा। करंट का झटका खाकर वह खंभे से गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी। उसके साथियों ने घटना की जानकारी ठेकेदार को देकर आहत को सिम्स पहुंचाया। सिम्स में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.