सूरजपुर/IRN.24…चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सभी विद्यालयों में धूम धाम से मनाया जाता हैं ।सूरजपुर जिले अंतर्गत प्राथमिक शाला सड़कपारा तुलसी एवं माध्यमिक शाला तुलसी में संयुक्त रूप से बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिता के साथ साथ संस्था के शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नेवताभोज कराया गया ।प्राथमिक शाला सड़कपारा तुलसी के प्रधान पाठक रंजय सिंह,माध्यमिक शाला तुलसी के प्रधान पाठक दिनेश प्रसाद गुप्ता ने बच्चो को कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़,बोरा दौड़ के साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बालक बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें विजेताओं को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।बाल दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को लेखनी प्रदाय कर बाल दिवस की बधाई दी गई इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षकों द्वारा शाला प्रबंध समिति एवं बच्चो को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज कराया।
कुर्सी दौड़ बालक सीनियर में कुंवर साय प्रथम,सत्यम रजवाड़े द्वितीय,जितेंद्र सिंह तृतीय रहे,जूनियर वर्ग में प्रथम आयुष, द्वितीय परमबीर , तृतीय अंशु सिंह,कुर्सी दौड़ बालिका सीनियर वर्ग में कविता प्रथम राजवाड़े,द्वितीय बबीता राजवाड़े,तृतीय झूली राजवाड़े,जूनियर वर्ग में प्रथम आराधना ,द्वितीय अंकिता ,तृतीय लक्ष्मी सिंह रहे ।बोरा दौड़ बालक सीनियर में प्रथम लुकेश्वर राजवाड़े, द्वितीय जितेंद्र सिंह, तृतीय बिनोद राजवाड़े, जब की जूनियर वर्ग में प्रथम लालजीत रजवाड़े, द्वितीय दिनेश पैकरा,तृतीय जितेश राजवाड़े रहे,बालिका वर्ग सीनियर में प्रथम पूर्णिमा , द्वितीय चांदनी यादव,तृतीय झूली राजवाड़े ,जब की जूनियर वर्ग में प्रथम रितु राजवाड़े,द्वितीय मीनाक्षी राजवाड़े, तृतीय टिकेश्वरी रहे ।जलेबी दौड़ में भी बालक सीनियर जूनियर एवं बालिका सीनियर जूनियर को पुरस्कृत किया गया।बाल दिवस पर बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखा गया सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दिनेश प्रसाद गुप्ता,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रंजय सिंह,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहर मनियां रजवाड़े,चुन्नू लाल,जगन रजवाड़े,मनीष केहरी,प्रदीप जायसवाल,विशाल पांडेय,संजय केशरी,यशवंत जायसवाल,प्रभाती बैरागी,एंजेला टोप्पो,गिरधारी यादव,देव कुमारी सिंह,कांति सिंह, छाया सिंह, रुग्मेन रजवाड़े सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।