Indian Republic News

बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मद्यपान निषेध रैली का आयोजन

0

- Advertisement -



एस.एम. पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले में बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जिले में मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया। मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मद्यपान के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार विकासखंड बलरामपुर के सरकारी स्कूल में मद्यपान निषेध जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक चंद्रमा यादव ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मद्यपान करना सेहत के लिए हानिकारक है तथा नशे से दूर रहकर ही हम अपने जीवन और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं। उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों और सिद्धांतो की जानकारी विद्यार्थियों को देते हुए कहा कि इसका अनुसरण कर हम एक बेहतर समाज का निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को मद्यपान व नशा न करने शपथ दिलाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.