बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह मे कौशल विकास हेतु वोकेशनल शिक्षा- प्रशिक्षण
सुरजपुर-मोहिबुल हसन….हमारे नायक के 18 वें चरण में वोकेशनल एजुकेशन के विभिन्न आयामों पर विद्यालय स्तर पर काम करने वाले नवाचारी शिक्षकों को हमारे नायक के रुप मे सी जी पोर्टल में स्थान दिया गया। गत दिनो इसी कड़ी में क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह, विकासखंड व जिला सूरजपुर के नवाचारी शिक्षक रिजवान अंसारी को हमारे नायक के रुप मे पोर्टल में स्थान दिया गया। जिन्होंने अपने विद्यालय के साथ-साथ रामनगर संकुल में सम्मिलित तीन माध्यमिक एवं एक हाई स्कूल के अध्ययनरत बच्चों सहित जिले के अन्य विकास खंड अंतर्गत आने वाले स्कूली बच्चों को कार्य योजना बनाकर, उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर खराब एल ई डी बल्ब को ठीक करना सिखाए जाने की बात कही। आपकी सोच है कि बच्चे इस व्यवसाय को जान-समझ कर अपना सकें। वर्तमान समय में आम जनता सहित देश-दुनिया की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
किसी भी देश की विकास के लिए उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होना आवश्यक है। आज के समय में शिक्षा, आय का एक महत्वपूर्ण अंग है इन्हीं बातों के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कक्षा छठवीं से ही बच्चों को शिक्षा में व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान देना प्रारंभ किया गया है। किसी कारणवश बच्चों को बीच में पढ़ाई छोड़ने की स्थिति में अकुशल मजदूर बनकर रहना ना पड़े। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कहती है कि बच्चे अपनी रूचि अनुरुप वोकेशनल शिक्षा ग्रहण करें और अपनी कौशल स्किल को बढ़ाएं ताकि भविष्य में वे कुशल कारीगर बनकर दो पैसे अधिक कमा सकें। इसी कार्यक्रम के तहत रिजवान अंसारी द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। आपके द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित कर कौशल स्किल उन्नयन करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चे ना केवल अपने घर के खराब हो चुके एल ई डी बल्ब को पुनः उपयोग हेतु तैयार कर सकें अपितु व्यवसाय के रुप मे अपनाकर अपनी आजीविका चला सके। वे अपने आने वाले कल के भविष्य की बुनियाद, रुचि अनुरूप तैयार करने का प्रयास कर सकते हैं। संस्था के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि रिजवान अंसारी द्वारा स्कूली बच्चों को कई प्रकार की व्यवसायिक विद्या में निपुण करने का प्रयास किया जा रहा है। आपका मानना है कि आज की विषम परिस्थितियों में सभी को मिलजुल कर घर-परिवार चलाना चाहिए। इस तरह के तकनीकी कार्य सीखकर आप आय का जरिया बना सकते हैं। सी जी पोर्टल मे हमारे नायक रिजवान अंसारी का ब्लॉग सुंदरपुर के नवाचारी शिक्षक धर्मानंद गोजे द्वारा तैयार कर गत दिनों पोर्टल पर डाली गई। अंसारी सर का चयन हमारे नायक के रूप में सी जी पोर्टल मे स्थान बनाने से स्कूल सहित संकुल परिवार के बच्चो एवं शिक्षकों में हर्ष है और सभी ने रिजवान अंसारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।