Indian Republic News

बस्तामुक्त विद्यालय माध्यमिक शाला रुनियाडीह के मुस्कान पुस्तकालय को नीट तैयारी से संबंधित मिली पुस्तकें

0

- Advertisement -

सूरजपुर – मोहिबुल हसन..क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह को गत दिनों सूरजपुर के डॉक्टर एस. जे. सिंघल एवं डॉक्टर अवनीश सिंघल द्वारा चिकित्सा शिक्षा नीट की तैयारी से संबंधित राजस्थान कोटा के एलेन कोचिंग की नोट्स, पुस्तकें, चिकित्सा शिक्षा सम्बंधित डिक्शनरी व अनसाल्ड पेपर इत्यादि को संस्था के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी एवं बाल कैबिनेट माध्यमिक शाला रुनियाडीह के अनुशासन मंत्री राबेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञात हो की संस्था में वर्ष 2015 से मुस्कान पुस्तकालय का संचालन बाल कैबिनेट के हाथों निर्बाध रूप से होता रहा है और इस मुस्कान पुस्तकालय को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी पुस्तकों के मिल जाने से पुस्तकालय से जुड़े छात्र-छात्राओं को नीट की तैयारी हेतु भी आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध हो पाएगी। इस दौरान डॉ. अवनीश सिंघल की माताश्री कैलाश सिंघल व धर्मपत्नी अनु सिंघल भी उपस्थित रहीं। आपने संस्था के मुस्कान पुस्तकालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विश्वास जताया कि निश्चित तौर पर उनके द्वारा प्रदत की गई पुस्तकें किसी छात्र विशेष के भविष्य को बनाने की दिशा में कार्य करेंगी तो वहीं संस्था के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी द्वारा डॉक्टर पिता-पुत्र सहित सिंघल परिवार का आभार जताया और कहा की समृद्ध व शिक्षित परिवारजनों द्वारा इस तरह से पुस्तकों को जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराने से निश्चित तौर पर बच्चों मे पढ़ाई के प्रति ना केवल जागरूकता उत्पन्न होगी अपितु गरीब एवं ग्रामीण परिवार के बच्चों के लिए भी अच्छी व गुणवत्तायुक्त नोट्स व पुस्तकों के मिलने से बच्चों के मन में भी एमबीबीएस जैसी उच्च शिक्षा के लिए भाव जागेगें व बच्चे पढ़ाई हेतु प्रेरित हो पाएंगे। आपने बताया कि सिंघल परिवार द्वारा उपलब्ध कराए गए पुस्तकें कु. निवेदिता कुजुर आत्मजा श्री पी. कुजूर को उपलब्ध कराई जा रही हैं जो इस समय नीट की तैयारी कर रही हैं। संस्था प्रमुख के साथ-साथ सिंघल परिवार के सदस्यों ने भी लाभार्थी छात्रा को नीट परीक्षा मैं सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.