Indian Republic News

बरसात से पहले पूरा कराएं सामुदायिक कूप निर्माण- कलेक्टर गोधन न्याय योजना एवं मनरेगा की ऑनलाइन समीक्षा बैठक सम्पन्न

0

- Advertisement -

अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को गोधन न्याय योजना और मनरेगा की ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में स्वीकृत 73 सामुदायिक कूप निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कुपो को बरसात से पहले पूरा कराएं ताकि लोगों को इसका फायदा मिले। कूप निर्माण कार्य से ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में रोजगार भी मिलेगा।कलेक्टर ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में भी मनरेगा के कार्य जारी रहेंगे ताकि ग्रामीणों को रोजगार की समस्या न हो। मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरो को मास्क पहनना तथा शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरो की संख्या बढ़ाये। अप्रारंभ डबरियो को शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होंने द्वितीय और तृतीय चरण के गौठान निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत गौठानों को बरसात के पहले पूरा कराएं। आदर्श गौठान के साथ ही पूर्ण हो चुके सभी गौठानांे मे फेसिंग कराएं। उन्होंने आदर्श गोठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हेतु वर्मी कम्पोस्ट खाद की पैकिंग के लिए प्लास्टिक बोरी निर्माण ईकाई लगाने, मुर्गी पालन, बकरी पालन सहित अन्य गतिविधियों शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठानो में निर्मित वर्मी खाद को बड़े किसानों को खरीदवाएँ। गॉंव के बड़े किसान तथा जिन किसानों ने कृषि और उद्यनिकी विभाग की योजनाओ से लाभ लिया है उनकी सूची तैयार करें। किसानों को अभी से वर्मी खाद के उपयोग के लिए प्रेरित करें।कलेक्टर ने कहा कि गांव में बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले श्रमिकों को रखें। क्वारंटाइन सेंटर में भोजन पानी शौचालय की व्यवस्था हो। देख रेख के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि गांव में किसी मोहल्ले में ज्यादा कोरोना संक्रमित निकलते हैं तो उस मोहल्ले को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर बाहर निकलना प्रतिबंधित करें। कंटेन्मेंट जोन में मितानिनों की ड्यूटी लगाएं जो कन्टेमेन्ट जोन के सभी लोगों को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें समय पर दवा की सभी खुराक खिलाना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कंटेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें।बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि विभाग के एसएडीओ सहित अन्य अधिकारी ऑनलाईन जुड़े हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.