सूरजपुर-भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपारा के शीतल का राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कबीरधाम के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में अध्ययनरत छात्रा
शीतल सिंह का चयन सीनियर वर्ग बालीका बालीबाल के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता कबीरधाम में दिनांक 22/11/2023 से 25/11/2023 तक संपन्न होगी।इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सरगुजा संभाग की टीम 20/11/2023 को ट्रेन से पुरे टीम के साथ रवाना हुई। शीतल ने बताया कि वह बालीबाल की ट्रेनिंग शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा के प्रधान पाठक बालीबाल के राष्ट्रीय रेफरी दिनेश साहू से विगत एक वर्ष से ले रही हैं। शीतल के चयन से उनके विधालय के प्राचार्य तथा समस्त शिक्षको द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी । शीतल के चयन से विघालय के बच्चों और बरपारा के समस्त खिलाड़ीयों में हर्ष व्याप्त है।