अंबिकापुर। सरगुजा संभाग फुटबॉल प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले मैं शुक्रवार को सरगुजा फुटबॉलर अकैडमी और सरगुजा पुलिस की टीम ने अपने-अपने में जीत लिया। इन दोनों टीमों ने तीन-तीन अंक हासिल किया प्रथम मैच संत ईगस चर्च नमना कला विरुद्ध सरगुजा फुटबॉल अकादमी के माध्यम से खेला गया पहले हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त होने के बाद दूसरी हाफ में सरगुजा फुटबॉलर अकादमी के खिलाड़ियों ने तेज गति से फुटबॉल खेल का प्रदर्शन किया सरगुजा फुटबॉल अकैडमी अंबिकापुर की टीम के साथ खेलते हुए घनश्याम ने लगातार दो गोल किए तीसरा गोल अनपरस ने किया इस तरह सरगुजा फुटबॉल अकैडमी अंबिकापुर की टीम ने 3-0 से लीग मैच जीत की शुरुआत की और तीन अंक प्राप्त किया।