फर्जी लेटर हेड का उपयोग कर पत्रकार पर FIR दर्ज कराने का दिया आवेदन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने की हो रही कोशिश
अम्बिकापुर: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है। जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल करते हुए इरफान सिद्धकी नाम का एक व्यक्ति स्वतंत्र विचारों को दबाने की कोशिश कर रहा है। अपने आप को कांग्रेसी कार्यकर्ता बताकर इरफान सिद्धकी नाम के व्यक्ति ने पत्रकार सुशील कुमार बखला के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फर्जी लेटर पैड को ढाल बाने हुए आवेदन दिया है।
उक्त आवेदन में लिखा गया सुशील कुमार बखला पत्रकार के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध लगातार एवं सुनियोजित तरीके से छत्तीसगढ़ शासन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जिससे लोगों में आक्रोश फैल रहा है। इसे ध्यान में रखकर पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए’
इधर स्वतंत्र विचारों को दबाने की कोशिश करने वाले इरफान सिद्दीकी के खिलाफ पत्रकार लामबंद हो गए हैं। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा इरफान सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि इरफान सिद्धकी कांग्रेस के सदस्य नहीं है। लगभग 20 दिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर सभी नियुक्तियों को शून्य कर दिया है। बावजूद इसके इरफान सिद्धकी लगातार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे है, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी पत्रकारों के साथ खड़ी है।
गौरतलब है कि जनता कांग्रेस जोगी में शामिल होने के बाद इरफान सिद्धकी की कांग्रेस ने सदस्यता रद्द कर दी थी। बावजूद इसके इरफान सिद्धकी मंत्रियों के कई कार्यक्रमों में शामिल होते नज़र आते हैं। जिसका विरोध जिला कांग्रेस कमेटी कई बार कर चुकी है और इसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी की गई है।