Indian Republic News

फर्जी पत्रकार बताने वाले बिट्टू सिंह राजपूत के खिलाफ एस पी आई जी वा भटगांव थाने में की गई लिखित शिकायत।

0

- Advertisement -

सूरजपुर जिला के भटगांव थाना के अंतर्गत जरही मैं पत्रकार जगत को बदनाम करने में सबसे बड़ी अहम भूमिका बिट्टू सिंह राजपूत आत्मजा भोला सिंह के द्वारा अपने पुरानी रंजिश को लेकर वाह या भूल गए कि जिनको वह फर्जी पत्रकार बता कर अपने हिंदुस्तान पथ वेब मीडिया का स्वामी बताया जाता है जो की बिट्टू सिंह राजपूत के द्वारा जो कि जिला सूरजपुर से प्रसारित होता है।


निजी दुश्मनी के कारण वह आए दिन अपने आप को हिंदुस्तान पथ का स्वामी बताते हुए सूर्य नारायण के खिलाफ वेब मीडिया से पोस्ट करता है।
इसी तरह फर्जी शिकायत 8/05/ 2020 को सूरजपुर के एसपी किया गया था जिससे जांच में आए भटगांव थाना के स्टाफ के द्वारा जांच करने पर आरोप बेबुनियाद बताया गया और पुलिस एवं प्रार्थी का कीमती समय को नष्ट करते हुए बिट्टू सिंह राजपूत के द्वारा आरोपी साबित करने का भरपूर प्रयास किया गया।

बिट्टू सिंह राजपूत पत्रकार है इसलिए मेरे काबिलियत को नीचा दिखाने के लिए अक्सर ऐसा घटिया षड्यंत्र आए दिन करते रहता है। नाम सूर्य नारायण जानने के बाद भी उसके द्वारा सूरज मंडल एवं मेरे फेसबुक का फोटो निकाल कर गलत तरीके से लगाया गया क्योंकि उसे अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।इस
तरह के तुच्छ मानसिकता वाला भ्रष्ट अधिकारियों का चरण चाटन करते हुए अपना जीवन यापन करता है।कोई भी घटना का पुष्टि नहीं करता क्योंकि घटना दिनांक को आयंत्र जगह होने के कई रामायण मौजूद है।
इस तरह के तुच्छ मानसिकता वाले पत्रकार जो अपने नाकामयाबी को छुपा कर दूसरे को देख अपमानजनक महसूस करते हैं। ऐसे पत्रकार को अपना पत्रकारिता छोड़ देना चाहिए या तो तुच्छ मानसिकता हटा देना चाहिए दूसरे को कामयाब देख कामयाबी के रास्ते चलना चाहिए। ना की उसके खिलाफ आए दिन षड्यंत्र करना चाहिए।
ऐसे ही कुछ पत्रकार तुच्छ मानसिकता के कारण पत्रकार जगत को बदनाम कर रहा है। ऐसे पत्रकार के खिलाफ करवाही होना अत्यंत जरूरी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.