सूरजपुर। थाना झिलमिली में दर्ज धारा 354(क)(1)(2), 509 भादवि व 3(2)(व्ही)(आई) एससीएसटी एक्ट के प्रकरण में चन्द्रमेढ़ा के मामले में फरार प्राचार्य अरूण कुमार पाण्डेय की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80-ए में निहित प्रावधानो के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा किया है कि प्रकरण में फरार आरोपी के संबंध में जो कोई सार्थक सूचना देगा जिससे गिरफ्तारी हो सके, उसे उक्त नगद राशि दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
आरोपी के बारे में सूचना इन नंबरों दें:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर 07775-266265, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर 7587293797, एसडीओपी ओड़गी 7000878116, पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर 9572770004 एवं थाना प्रभारी झिलमिली के मो.नं. 7587399444 पर सूचना दिया जा सकता है।