Indian Republic News

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ड्रेसर हुआ निलंबित, रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

0

- Advertisement -

महेश ठाकुर(IRN.24)सूरजपुर — पेंडारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ड्रेसर को निलंबित कर दिया गया है। मामला प्रतापपुर ब्लॉक का है, जहां सीएमएचओ डॉ.आर.एस. सिंह ने कार्यवाही करते हुए। ड्रेसर को निलंबित कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंडारी के आर.एम.ए.(ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक)का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक अभ्यर्थी को नौकरी लगने के नाम पर 120000 रुपए की रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया। जानकारी के अनुसार पेडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए नियुक्त करना था। वीडियो के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ आर.एम.ए. विकास मिंज एवं ड्रेसर भगवान दास के द्वारा अभ्यर्थी के घर जाकर नौकरी लगने के नाम पर पैसे लिए। वीडियो में आर.एम.ए. नजर आ रहे हैं। वीडियो मेंआर.एम.ए. नौकरी नहीं लगने पर पूरी रकम वापस कर देने की बात कर रहे हैं। जब इस वायरल वीडियो की जानकारी जिले के सीएमएचओ डॉक्टर आर.एस.सिंह को मिली तो। तुरंत बाद जांच टीम गठित की गई। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ड्रेसर को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें कि,आर.एम.ए. के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर जांच रिपोर्ट भेज दिया गया है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल को जब मीडिया के माध्यम से रिश्वत लेते वीडियो वायरल की जानकारी मिली तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच टीम गठित किया गया। फिलहाल ड्रेसर को जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.