Indian Republic News

प्रांत अध्यक्ष के साथ कोरवा समाज के लोग पहुंचे चौकी, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की रखी मांग

0

- Advertisement -


एस एम पटेल
वाड्रफनगर

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत भगवानपुर के भुलईझोर में कोरवा जनजाति के 17 वर्षीय बालक प्रिंसिपल पल्हे की हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है दरअसल मामला 3 नवंबर का है परिजनों ने बताया कि लड़का लक्ष्मी पूजा देखने के उद्देश्य से घर से निकला था और घर नहीं लौट कर नहीं आया परिजनों के द्वारा काफी पतासाजी की गई फिर भी उसका पता नहीं चला अचानक सात दिवस बाद गांव वालों के द्वारा बताया गया कि नधीरा कोरवा के कुआं में सरसों फसल की सिंचाई के दौरान कुएं में पंप पाइप निकालते वक्त उसका शव दिखा तत्पश्चात इसकी सूचना पुलिस चौकी वालों को दी गई 1 महीने का समय बीतने को है और अभी तक हत्या के मामले का खुलासा नहीं होने की वजह से कोरवा समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है वही कोरवा समाज के लोगों ने चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की खुलासा तत्काल करने की मांग रखी है एवं दोषी हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर जेल भेजें उपरोक्त मामले में हत्या की आशंका को जाहिर करने का ठोस कारण बताया गया परिजनों के द्वारा कि मेरे लड़के के शर्ट और पेंट उसके तन से गायब हैं जिसका पुलिस पहले खोज करें कि मेरे लड़के का कपड़ा कहां गायब हुआ और यदि कुएं में शव मिला तो जूता कहीं और कपड़ा कहीं और गायब हुआ है इससे साफ प्रतीत होता है कि मेरे लड़के को साजिश के तहत मारा गया है जिसका सूक्ष्मता से जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की गई है कोरवा समाज के लोगों ने व्यक्ति विशेष आरोप लगाते हुए संदेश जाहिर किया है कि जिन लोगों से हम लोगों की जमीन संबंधित विवाद चल रहे हैं वही लोग इस हत्या के घटना को अंजाम दिए होंगे मृतक एकलौता था और उसकी हत्या कर बड़े साजिश को अंजाम देने का प्रयास किया गया है कोरवा समाज प्रांताध्यक्ष जॉनकुरुस ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय दिलाने की अपील की है जिला अध्यक्ष कोरवा समाज बलरामपुर बसीलएडगी ने बताया कि कोरवा समाज अशिक्षित व जागरूक नहीं है इसका मतलब यह नहीं कि उसे न्याय ना मिले पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए मामले में न्याय दिलाने की पहल करनी चाहिए जिसके लिए हम कोरवा समाज का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपा है मृतक के हत्यारों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें मांग की गई है मृतक प्रिंसिपल का पिता रामनाथ कोरवा अपने लड़के को न्याय दिलाने के लिए कोरवा समाज के महिला पुरुष के साथ पुलिस चौकी में आकर चौकी प्रभारी विनोद पासवान को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है

इस मामले को लेकर पुलिस चौकी वाड्रफनगर के प्रभारी विनोद पासवान ने पीड़ित पक्ष को फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक रुकने को कहकर विश्वास दिलाते हुए उन्हें न्याय दिलाने की बात कही जिस पर कोरवा समाज के प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्ष संतुष्ट नजर आया

Leave A Reply

Your email address will not be published.