Indian Republic News

प्रदेश का पहला जिला जहां शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने लॉन्च किया गया यह ऐप

0

- Advertisement -

सूरजपुर, जिले में शिक्षा व्यवस्था व गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा एक ऐप लॉन्च किया है, जिसमें ऑफिस में बैठकर ही जिला शिक्षा अधिकारी सभी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे, इस तरह का ऐप लॉन्च करने वाला सूरजपुर प्रदेश का पहला जिला है, जहां गूगल की मदद से ऑफिस में बैठे अधिकारी शिक्षक और छात्रों की उपस्थिति देख सकेंगे, साथ ही शिक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सके इसके लिए सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रत्येक सप्ताह परीक्षा लिया जाएगा और उसका आकलन जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर करेंगे। इस ऐप की मदद से अनुमान यह लगाया जा रहा है कि बच्चों का कोर्स भी जल्दी कंप्लीट हो जाएगा, साथ ही स्कूल और शिक्षकों के खिलाफ शिकायतों में कमी आएगी।

शिक्षा विभाग और सूरजपुर कलेक्टर की यह पहल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में कितनी कारगर साबित होती है यह तो देखने वाली बात होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.