Indian Republic News

पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर करवाई की मांग

0

- Advertisement -

सुरजपुर- एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय जी के प्रदेश आह्वान पर पूर्व मंत्री रहे राजेश मूणत द्वारा अभद्रता,अमर्यादित भाषा सहित मुंगेली निवासी अनुसूचित जाति एवम जनजाति के दो युवकों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाली-गलौज और मारपीट लेकर एनएसयूआई सूरजपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन सौप मांग की गई कि एससी एसटी एक्ट के तहत उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए । ज्ञात हो कि विगत दिनों होटल बेबीलोन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का कार्यक्रम हो रहा था तब वहां पर मंत्री रूद्र गुरु के घर के सामने काले कपड़े पहने दो युवकों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी होने और काले झंडे दिखाने के संदेह में गाली गलौज और पिटाई की गई थी विवाद बढ़ने पश्चात प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेश मूणत को हिरासत में लिया गया था इसके बाद राजेश मूणत द्वारा थाने में अपने साथ मारपीट होने का झूठा आरोप लगाया गया मेडिकल रिपोर्ट के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई मारपीट नही की गई थी स्पष्ठ हो गया । पूर्व मंत्री द्वारा पुलिस विभाग पर लगाया गया झूठा आरोप स्पष्ट उजागर हो रहा । NSUI जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े द्वारा कहा गया कि सत्ता जाते ही 3 साल में पूर्व मंत्री अपने आपा खो बैठे हैं । उन्हें मनोरोग चिकित्सको से उपचार कराया जाना चाहिए । पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर तत्काल प्रभाव से अभद्रता,अमर्यादित शब्दों सहित बेगुनाह युवाओ के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट के विरोध में एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा मांग की गई । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से….जाकेश राजवाड़े एनएसयूआई जिलाध्यक्ष,कौंनेन अंसारी,विनय यादव,आकाश साहू,अनिमेष तिवारी,सरफ़राज़ खान,हर्ष दनौदिया,चंद्रकांत चौधरी,दीपक बिसेन,यश साहू,लिवनेश सिंह,अज्जू खान,हिमांशु सिंह,दीपक साहू,अदनान सिद्दीकी,विजय राजवाड़े, प्रदीप यादव,आलोक गुप्ति,मेराज अंसारी, संजू चौधरी, दीपक सोनी,नीरज रक़्शेल, नवरत्न सिंह,सूरज सोनी,नीरज मिश्रा, मो.अयूब,आफताब,युवध सिंह,अमान खान,भूपेंद्र यादव,अमान सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सूरजपुर एनएसयूआई द्वारा पूर्व मंत्री रहे राजेश जी के विरोध में अमर्यादित बयानबाजी,अनुसूचित जाति-जनजातीय के युवाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट,पुलिस पर मारपीट के संगीन आरोप जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप एसटी-एससी एक्ट के तहत ठोस कार्रवाई की मांग । जाकेश राजवाड़े

NSUI जिलाध्यक्ष सूरजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.